
वीडियो संदेश के माध्यम से किया शिक्षकों को संबोधित
फखरपुर ब्लॉक में भी पंच लाइट अभियान की शुरुआत
मिहींपुरवा/बहराइच l शिक्षक दिवस के अवसर पर क्षेत्र के सांसद अक्षय लाल गोंड ने पंच लाइट अभियान से जुड़े शिक्षकों के कार्य को सराहा और उन्हें बधाई दी। विदित हो कि जून महीने से जंगली क्षेत्र में रह रहे गरीब छात्रों को शिक्षा देने के उद्देश्य से पंच लाइट अभियान चलाया जा रहा है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर इस अभियान से जुड़े शिक्षकों ने कार्य योजना को लेकर मीटिंग का आयोजन किया था। जिसमें आगे की योजनाओं के बारे में बात चीत हुई। मिहींपुरवा के साथ साथ जिले के फखरपुर ब्लॉक में भी इस अभियान के 3 नए केंद्रों का शुरुआत हुआ है। फखरपुर क्षेत्र में नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता अभिमन्यु सिंह संयोजक के रूप में कार्य कर रहे हैं। इस मीटिंग में शिक्षकों के साथ योजनाओं कि रूपरेखा तैयार करने के लिए अभियान के निर्देशक राशी अग्रवाल और ओंकार तिवारी ज़ूम एप से जुड़े थे।











