भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/वृंदावन। छटीकरा मार्ग स्थित हाईराइस कालौनियो में रहने वाले सिटीजन व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बासिंदो को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से हाईराइस कालोनी ओमेक्स के समीप नवीन चौकी का उदघाटन मथुरा सांसद सिनेतारिका हेमामालिनी व मथुरा एसएसपी डा गौरव ग्रोवर द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि इस चौकी के खुलने से जहां आसपास के लोगो को बेहतर सुविधा मिलेगी वही हाईराइस कालौनियो में रहने वाले सिटीजन भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे।
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि इस चौकी के खुलने से यहा कि हाईराइस कालोनियों के लोग जहा अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे वही चोरी जैसी घटनाओं पर भी लगाम लगेगी।
इस दौरान एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ सदर प्रवीण मलिक, कोतवाली प्रभारी अजय कौशल आदि के अलावा स्थानीय लोग पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ मेला के लिए बहराइच को मिली 30 बस, 2 यात्री पर एक यात्री को निशुल्क यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
लखनऊ में परंपरागत खेल प्रतियोगिता : महिला-पुरुष के बीच मुकाबला
लखनऊ, उत्तरप्रदेश