अयोध्या के विकास के नाम पर जेई और लेखपाल की घूसखोरी को सासंद ने किया खंडन

अयोध्या। अयोध्या के विकास के चलते जहां सड़कों के चौड़ीकरण के नाम पर बीच शहर से होकर गुजरने वाले मार्ग पर स्थित मकानों व दुकानों का ध्वस्तीकरण का कार्य प्रगति पर हैं वहीं विभागीय अभियंताओं व लेखपाल द्वारा मुवाबजे की रकम तय मानकों के अनुरूप तय करने के संबंध में मकानों का सर्वे का कार्य भी जारी है लेकिन सर्वे कर रहे उपरोक्त कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा मकान का स्वामित्व रखने वालों से तय मानक से अधिक मुवाबजे की रकम भुगतान कराने का आस्वासन देकर घूस मांगने की चर्चा जोरों पर है।

भास्कर प्रतिनिधि द्वारा विकास के सापेक्ष हो रहे सर्वे का सर्वे करने पर उपरोक्त जानकारी भवन स्वामियों द्वारा दी गई लेकिन खुल कर बोलने से उनके द्वारा मना भी किया गया,कारण बताया गया अधिक नुकसान होने का। उपरोक्त विषय पर जब अयोध्या सांसद को प्रतिनिधि द्वारा सूचित किया गया तो सांसद नें इस तरह के आरोपों का खंडन किया और कहा कि शाहदतगंज से नया घाट मार्ग चौड़ीकरण में उनके द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को जेई व लेखपाल के साथ लगाया गया है किसी भी प्रकार के गड़बड़ी की कोई संभावना नही है साथ ही उन्होंने कहा अगर किसी को कोई इस तरह की शिकायत भविष्य में होती है वह तत्काल उनसे संपर्क करे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करवाने का कार्य किया जायेगा।

बताते चलें विकास के सापेक्ष मास्टरप्लान 2031 को भी मुख्यमंत्री द्वारा मंजूरी मिल चुकी है जिसका क्रियान्वयन 12 जनवरी से कराया जाना है जिसमें 42 सौ घरों के लिए कूड़ाघर, ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था, बसों का इंतजार करने के लिए यात्रियों के लिए शेल्टर्स, व श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए कमरों की संख्या बढ़ाने के संबंध में कार्य प्रगति में लाया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें