फ़िरोज़ाबाद। सांसद डॉ.चन्द्रसेन जादौन ने आज फिरोजाबाद दौरे पर पधारे उपमुख्यमंत्री एवँ स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री ब्रजेश पाठक को पत्र सौंपकर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बछगाँव को उच्चीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तब्दील किए जाने की माँग रखी। सांसद ने बताया कि
नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बछगांव जो कि पचोखरा -नारखी मार्ग एवं फिरोजाबाद- जलेसर मार्ग चौराहा पर स्थित है, जहाँ से इस क्षेत्र की लगभग दो लाख से उपर आबादी को स्वास्थ्य सुबिधा प्रदान की जानी है लेकिन स्वास्थ्य सुबिधाओं के अभाव में क्षेत्र की जनता इलाज हेतु फिरोजाबाद एवं टूण्डला स्थित अस्पतालों पर ही निर्भर है, जिनकी दूरी इस क्षेत्र से 20 से 25 किलोमीटर पड़ती है।
ग्रामीण जनता को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मन्शानुसार इलाज सुविधा प्रदान करने हेतु इस स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चीकृत कर इसमे ओ.पी.डी. कक्ष, इमरजेन्सी कक्ष, आपरेशन थेटर, प्रसव कक्ष एवं महिला वार्ड का निर्माण करा कर इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में तब्दील किया जाय।
खबरें और भी हैं...