मप्र : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुआ छिंदवाड़ा का लाल

  • शनिवार को गृह नगर पहुंचेगा पार्थिव शरीर, गांव में शोक की लहर

छिंदवाड़ा । मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले भारतीय सेना के जवान भारत यदुवंशी जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान ग्रेनेड हमले में शहीद हो गए। गुरुवार सुबह उनकी शहादत की खबर मिलने के बाद उनके पैतृक गांव में शोक की लहर फैल गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए जवान की शहादत को नमन किया है।

मप्र के छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से लगे ग्राम रोहना के शंकर खेड़ा के रहने वाले 28 वर्षीय भारत यदुवंशी पुत्र ओमकार यदुवंशी साल 2015 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। जम्मू कश्मीर के दुर्गमुला क्षेत्र के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ तैनात थे। वहां उनकी बुधवार शाम को आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान वह ग्रेनेड के हमले से बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्होंने देश की रक्षा करते-करते अपने प्राण त्याग दिए।

गुरुवार को जवान के शहीद होने की खबर उनके पैतृक गांव पहुंची। इसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। अपने जवान बेटे की शहादत की खबर लगते ही उनकी मां की तबीयत बिगड़ गई। वहीं घर में उनकी पत्नी और बच्चों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत यदुवंशी की शहादत को नमन किया। उन्होंने ट्वीट किया कि मां भारती के वीर सपूत, मध्यप्रदेश की माटी के लाल छिंदवाड़ा जिले के जवान भारत यदुवंशी जम्मू-कश्मीर में कर्तव्य निर्वहन करते हुए वीर गति को प्राप्त हो गए। उनकी शहादत को नमन। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। मैं प्रभु से उनकी आत्मा की शान्ति तथा परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। यह राष्ट्र आपका बलिदान सदैव याद रखेगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को ट्वीट के माध्यम से कहा कि जम्मू कश्मीर में एक सैन्य अभियान के दौरान छिंदवाड़ा के लाल और बहादुर सैनिक भारत रघुवंशी वीरगति को प्राप्त हुए। हमें उनके अदम्य साहस पर गर्व है। देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिक की शहादत को मैं सलाम करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे।

परिजनों के मुताबिक भारत यदुवंशी का शव शनिवार को छिंदवाड़ा पहुंचेगा, जहां उनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इधर, देश की सेवा के लिए प्राण न्योछावर करने वाले भारत यदुवंशी की धर्म पत्नी उर्मिला यदुवंशी की हालत बिगड़ गई है। उर्मिला 4 माह की गर्भवती हैं। उर्मिला के साथ उनकी दो छोटी-छोटी बेटियां भी रो-रोकर बेहाल हो गई हैं। वहीं अपने बेटे के शहीद होने की खबर सुनते ही मां सुशीला यदुवंशी की तबीयत खराब हो गई। उनके पिता ओमकार यदुवंशी के आंसू नहीं रुक रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक