भास्कर समाचार सेवा
रोहतक। सांसद रामचंद्र जांगड़ा की सशक्त कार्यशैली की मिशाल एक बार फिर महम हल्के में देखने को मिली हल्के के गांव अजायब के किसान गांव में जल निकासी को लेकर सांसद रामचंद्र जांगड़ा से मिले और प्रार्थना की की अजायब गांव में जलनिकासी का कोई समाधान नहीं है आगे भरान गांव ने बंद लगा दिया है गांव में बस्तियों में भी पानी भर गया है सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एसडीएम दलबीर फोगाट से बात की सभी काम छोड़ कर अजायब गांव पहुंचे और सिंचाई विभाग के अधिकारियो को वही मौके पर बुलवाया तुरंत प्रभाव से पानी निकासी के निर्देश दिए अधिकारियो को 24 घंटे बिजली देने को कहा पहले सांसद जांगड़ा भरान गांव पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाया बंद खोलने को कहा सांसद जांगड़ा ने कहा की महम हल्के के सभी गांव की जिम्मेदारी मेरी है इसलिए मैं आपके बीच आया हू सभी गांव से पानी निकलवाया जायेगा गांव वालो ने तुरंत सांसद जांगड़ा की बात मान ली सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने तुरंत डीसी रोहतक से बात की ओर पानी निकालने के लिए पंप सेट और डीजल और पाइप का इंतजाम करवाया सांसद जांगड़ा ने कहा की बारिश के बाद जल निकासी के स्थाई समाधान महम हल्के में करवाए जायेंगे गांव अजायब के लोगो ने सांसद रामचंद्र जांगड़ा को किसानों और गरीबों का सच्चा हितैषी बताया और कहा की रामचंद्र जांगड़ा किसी भी गांव की या गरीब की समस्या के लिए तुरंत खड़े हो जाते है उन्होंने कहा की हर हल्के में सांसद जांगड़ा जैसा नेता होना चाहिए जो हमारी एक आवाज पर हमारे साथ खड़ा हो जाए सांसद जांगड़ा के महम हल्के के लिए किए प्रयासों की चौबीसी में जबरदस्त चर्चा है और जम कर सराहना हो रही है ।
खबरें और भी हैं...
आस्था कैसे अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाती है, प्रयागराज इसका उदाहरण बनने जा रहा
बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
…तो बंद करो इंडिया ब्लॉक
बड़ी खबर, देश