सांसद रीता बहुगुणा जोशी इस्तीफा देने को तैयार

फाइल फोटो

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बेटे मयंक जोशी के लिए लखनऊ कैंट से टिकट चाहती हैं. इसके लिए वह लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार हैं. भाजपा सांसद ने इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा हैं

UP ELECTION 2022 : इलाहाबाद से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बेटे मयंक जोशी के लिए लखनऊ कैंट से टिकट चाहती हैं. इसके लिए वह लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार हैं. भाजपा सांसद ने इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है.

मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उनके बेटे मयंक जोशी साल 2009 से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और उन्होंने लखनऊ कैंट से टिकट के लिए आवेदन किया है. लेकिन अगर पार्टी ‘एक परिवार एक टिकट’ की नीति अपना रही है, तो मयंक को टिकट मिलने पर वह अपनी वर्तमान लोकसभा सीट से इस्तीफा देने को तैयार है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक