कुशीनगर में सांसद की पहल : राज्य मंत्री 26 को करेंगे पासपोर्ट दफ्तर का लोकार्पण, गोरखपुर जाने से मिलेगी मुक्ति

  • गोरखपुर के बाद मंडल का दूसरा पासपोर्ट दफ्तर होगा

पडरौना, कुशीनगर। राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह की पहल पर आगामी 26 अप्रैल को विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के हाथों कुशीनगर के पासपोर्ट दफ्तर का लोकार्पण किया जाएगा। यह पासपोर्ट कार्यालय जिला मुख्यालय रविन्दरनगर स्थित विकास भवन के बगल में स्थित एमपी बिल्डिंग में संचालित होने जा रहा है।

कुशीनगर व देवरिया के उन लाखों लोगों को विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने की दुश्वारियों से मुक्ति दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह ने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व विदेश मंत्रालय से पहल की। कुंवर आरपीएन सिंह इस सुविधा के लिए लगातार सक्रिय रुप से प्रयासरत थे।

उन्होंने बीते महीने स्वयं इसका स्थलीय निरीक्षण कर अप्रैल माह में कार्यालय की शुरुआत की घोषणा भी की थी। पासपोर्ट सेवा केंद्र का लाभ कुशीनगर जनपद साथ-साथ बिहार के नागरिकों को भी इस सुविधा का सीधा लाभ प्राप्त होगा। जब तक पासपोर्ट ऑफिस की नई बिल्डिंग तैयार नहीं हो जाती, तब तक यह केंद्र यहीं से संचालित होगा।

राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह की पहल पर पासपोर्ट सेवा केंद्र बेहद ही कम समय में शुरू होने के लिए तैयार है। आगामी 26 अप्रैल को इसका उद्घाटन भी होने जा रहा है। यह मंडल का दूसरा केंद्र होगा।अब लोगों को पासपोर्ट के लिए दूरदराज जाने की आवश्यकता नहीं होगी। विदेश मंत्रालय और संचार मंत्रालय के सहयोग से यह परियोजना शीघ्रता से साकार हो पाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन