भास्कर समाचार सेवा
कासगंज। भाजपा सरकार के आठ साल सफलता पूर्व हो जाने पर आज कासगंज के बीजेपी कार्यालय पर रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम के तहत प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जहां क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने सरकार की 8 साल की उपलब्धियां का गुणगान किया। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार की जीत का श्रेय नीति और रीति को दिया।
बता दें कि मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर इसे सुशासन और गरीब कल्याण का नारा देते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक जिले में प्रेस कांफ्रेस आयोजित करके सरकार की उपलब्धियां गिना रही है, इसी क्रम में आज जनपद कासगंज में भी कासगंज एटा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए दावा किया कि सरकार लगातार गरीबों, असहायों एवं महिलाओं के लिए कार्य कर रही है। सरकार की ‘घर घर नल से जल’ योजना हो या फिर ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’, सभी योजनाओं से निचले पायदान के लोगों को फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने 80 करोड गरीब लोगों के लिए निशुल्क भोजन दे रहे हैं। पांच लाख तक का इलाज हम लोग गरीबो को फ्री दे रहे हैं। उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दे रहे हैं, बिजली दे रहे हैं। पानी दे रहे हैं। हर घर जल पहुंचाने का काम कर रहे हैं। गरीब लोगों के आवास बन रहे हैं। किसान सम्मान निधि से छह हजार रूपये दे रहे हैं। शिक्षा भी फ्री मिल रही है। कन्या समृद्धि योजना के तहत पैसा दिया जा रहा है। ये कुछ चीजे ऐसी होती हैं, जो गरीब आम लोगों से जुडी हुई हैं। जिससे आठ साल में बदलाव आया है।जहां लोगों का विकास होगा, फायदा होगा और पार्टी की रीति नीति और गुंडागर्दी से छुटकारा मिलेगा, दंगा मुक्त होगा, इसलिए जनता ने भाजपा की ओर रूख किया है।
खबरें और भी हैं...
उन्नाव में पूरे ठाठ से निकली ‘विशाल तुलसी पूजन यात्रा’: गूंजे जयश्रीराम के नारें
उत्तरप्रदेश, उन्नाव
केजरीवाल को ‘एंटी नेशनल’ कहने पर भड़की आप : ‘इंडिया’ से कांग्रेस को बाहर करने की मांग
दिल्ली, बड़ी खबर, राजनीति
मुरादाबाद में 10 पुलिस चौकियां होंगी स्मार्ट
उत्तरप्रदेश, मुरादाबाद
लखनऊ में ‘बाघ’ का आतंक : मदद के लिए लाया दुधवा से ‘हाथी’
उत्तरप्रदेश, लखनऊ