
ढोल नगाड़े आतिशबाजी छोड़ दिया स्वागत
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। रूप प्रोडक्शन मिस्टर एंड मिसेज एंड किड्स इंडिया 2022 के विजेता सिकंदराबाद के मोहल्ला वैद्य वाडा निवासी लोकेश शर्मा के पुत्र शक्षम शर्मा रहे। सिकंदराबाद आगमन पर शक्षम शर्मा का उनके परिजनों ने ढोल नगाड़े बजा आतिशबाजी छोड़ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बंधाई देने वालो की भारी भीड़ मौजूद रही। रूप प्रोडक्शन के बैनर तले हुई प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इवेंट मुंबई डायरेक्टर फिरोजखान ने कहा कि कुछ भी बनने से पहले काबिल बनो। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट शक्ति कपूर बॉलीवुड एक्टर, प्रीति जिगियानी, एमटीवी स्टार नितिन आहूजा मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल आदि लोग मौजूद रहे।















