योगी जी ! आपके अति महत्वाकांक्षी सामूहिक विवाह योजना का ये कैसा हाल ?

जरवल समेत कैसरगंज व फखरपुर मे हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह

बाबा जी आपके मंत्री साक्षी है न बजी शहनाई न हुए सात फेरे फिर भी हो गई सगाई ?

भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। पण्डित ने सात फेरो के बगैर ही  शुक्रवार को जरवल विकास खण्ड परिषर मे प्रदेश के मुखिया योगी बाबा की अति महत्वाकांक्षी योजना मजाक ही बना दिया गया। जबकि मुख्यमंत्री के इस सामूहिक विवाह समाहरोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के सहकारिता मन्त्री मुकुट बिहारी वर्मा रहे।बदइंतजामी को देख मंत्री भी हैरान रह गए।हालांकि मंत्री जी ने जाते-जाते इकहत्तर सामुदायिक शौचालय व अळाइस पंचायत भवन का शिलान्यास भी किया।विकास खण्ड जरवल मे योगी जी के अति महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का जिस तरह यहाँ मजाक उड़ाया गया कभी किसी भी सरकार मे किसी भी योजना को इस तरह मजाक नही बनाया गया।सरल स्वभाव के मंत्री वर्मा जी यहाँ के जिम्मेदारो की व्यवस्था देख भले ही कुछ नही बोले फिर भी अपनी मुस्कान मे सब कुछ इशारो मे कार्यक्रम के जिम्मेदारो से बगैर मुँह खोले तामाम कुछ बाते इशारो-इशारो मे कह भी दिया।

https://youtu.be/QWc6ap3XGiM

बताते चले यहाँ जब मण्डप पर वर वधू को आशीर्वाद देने मंत्री जी पहुँचे तो मात्र एक दूल्हा ही मौजूद था जो कि अपनी दुल्हनिया का काफी देर से इंतजार कर रहा था जबकि चार जोड़ो का विवाह होना था काफी देर बाद चारो जोड़े मण्डप पर पहुँचे जिन्हे न तो मंत्रोचारण के बीच पण्डित जी ने सात फेरे करवाए न ही वर-वधू को माला ही पहनाया जा सका।इस वैवाहिक समारोह मे पहुँचे करमुल्लापुर की संगीत के संग बीबीपुर के पावन कुमार,नासिर गंज की रूबी के संग हैदर पुर नौबस्ता के कुलदीप,हरचंदा की पूजा के संग करनैलगंज के रघुनंदन व कुरसंडा की सीमा के संग नौगोइया के पुत्तन के साथ विवाह संपन्न करवाया गया जिन्हे प्रदेश के मुखिया मुकुट बिहारी वर्मा ने गिफ्ट पैक देकर आशीर्वाद दे कर विदा किया।

मुख़्यमंत्री जी के इस सामूहिक विवाह समारोह मे जरवल प्रमुख कुँवर मनीष कुमार सिंह व जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह समेत ने शाल उड़ा के बुके भी भेट की तमाम भाजपा संघटन के लोग भी मांगलिक समारोह मे अपनी-अपनी फोटो मंत्री जी के साथ खिंचवाने मे मशगूल थे शादी के बन्धन मे बंधे जोड़ो के साक्षी  भी बने।बताते चले कैसरगंज विधान सभा के जरवल के अलावा कैसरगंज व फखरपुर मे भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया वहाँ भी अव्यवस्थाओ का जिन्न सर चढ़ कर बोलता रहा वहाँ भी कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ही मुख्य अतिथि रहे जिन्होंने सरकार की इस योजना के बारे मे कहा कि सरकार गरीबो की कन्याओ के विवाह मे भी बढ़ चढ़ कर भागेदारी निभा रही है। जिसे गंभीरता के साथ जिला प्रशासन ध्यान दे तो ही बेहतर होगा।

खबरें और भी हैं...