पत्रकार मुकेश का हत्यारा सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार : कांग्रेस बोली भाजपा से संबंधित है आरोपित

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में एसआईटी की टीम ने रविवार की देर रात मुख्य आरोपित सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। अब आरोपित को पुलिस हैदराबाद से बीजापुर लाने की तैयारी कर रही है । एसआईटी के प्रमुख पुलिस अधिकारी मयंक गुर्जर ने इसकी पुष्टि की है ।

आरोपित सुरेश चंद्राकर की पत्नी को भी पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में रविवार की शाम कांकेर से हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ जारी है। घटना के बाद से ही आरोपित ठेकेदार सुरेश चंद्राकर फरार था। अधिकारियों ने बताया है कि इस मामले में सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर तथा सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है । स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33 वर्ष ) एक जनवरी को लापता हो गए थे। उनका शव तीन जनवरी को बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था।

राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दावा किया था कि मुख्य आरोपित सुरेश चंद्राकर का संबंध कांग्रेस से था। जबकि कांग्रेस ने दावा किया कि सुरेश चंद्राकर हाल में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें