मुकीम अहमद ने वाणिज्य विषय में पीएचडी के लिए शोध प्रस्तुत किया


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।मुक़ीम अहमद की वाणिज्य विषय में महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा पीएच-डी. हेतु मौखिकी परीक्षा 8 फरवरी को सपन्न कराई गई।
बढ़ापुर निवासी मुक़ीम अहमद के शोध का विषय ” भारतीय स्टेट बैंक के समक्ष बैंकिंग सुधार जन्य मानव संसाधन प्रबंधन की चुनौतियों का विश्लेषणात्मक अध्ययन” रहा है। यह शोध कार्य बैंकिंग क्षेत्र में प्रोफेसर नरेन्द्र पाल सिंह प्राचार्य साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद के निर्देशन में पूर्ण किया गया। शोध कार्य विगत दस वर्षों में हुये मानव संसाधन से संबंधित सुधारों पर आधारित है ।साथ ही मानव संसाधन से सम्बंधित समस्याओं एवं चुनोतियों को भी उठाया गया है। इस शोध कार्य से पूरे बैंकिंग तंत्र, ग्राहकों एवं बैंक में कार्यरत मानव संसाधन सभी को लाभ मिलेगा । इस उपलब्धि का श्रेय मेरे माता पिता गुरुजनों एवं सभी सहयोगियों को जाता है।

खबरें और भी हैं...