
नानपारा/बहराइच l समाजवादी पार्टी के संरक्षक मा0 मुलायम सिंह यादव के 82वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में नानपारा मे स्थित अमरमाता मन्दिर मे राजेश चैधरी जिला उपाध्यक्ष/प्रभारी विधानसभा 283 नानपारा के नेतृत्व में हवन पूजन कर मा0 नेता जी की दीर्घायु व उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना पार्टी के तमाम पदाधिकारियों के साथ की गई। इसके उपरान्त प्रभारी राजेश चैधरी ने कहा कि मा0 नेताजी के स्वास्थ्य और उनकी लम्बी उम्र के लिए हम सभी ने मिलकर यह हवन कर भगवान से प्रार्थना की है। आज पूरे प्रदेश में मा0 नेताजी का जन्मदिन पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जा रहा है और गरीबों में मिष्ठान व फलों का वितरण भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर राजेश चौधरी जिला उपाध्यक्ष/विधानसभा प्रभारी 283 नानपारा, करमराज वर्मा विधानसभा अध्यक्ष नानपारा, अयोध्या प्रसाद सोनी कोषाध्यक्ष, पप्पू यादव ब्लॉक अध्यक्ष नवाबगंज, नसीबुन्निशा जिला अध्यक्ष महिलासभा, कमलेश वर्मा, गुड्डू आर्य, शिव कुमार वर्मा, उमेश कुमार वर्मा, रहीसा खातून, अरुण कुमार वर्मा, अजय सोनी युवजन सभा नगर अध्यक्ष, रघुवीर पाठक, राम गोपाल गुप्ता, तिलकराम, ज़ीशान, शालिम, साहिल, सैफी खान, बाँके उर्फ मोहम्मद सईद, तौसीफ, सुफियान खां, नीरज मिश्रा, शुभम जायसवाल, मुकेश कुमार, आकिब आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।