मुम्बई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार से जारी मूसलाधार बारिश से बुधवार को जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मीठी और पोयसर नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। नदी किनारे रहने वाले करीब दो हजार लोगों को एनडीआरएफ ने रेस्क्यू किया। प्रभावित इलाकों के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। चेंबुर में भगवान गणेश के पंडाल में पानी भर गया है, लेकिन भक्तों का उत्साह चरम पर है। बारिश के कारण सड़क और रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित है। रेलवे ट्रैक पर जलभराव के कारण विक्रोली-कांजुरमार्ग के बीच सभी छह लाइनों और ठाणे एवं सीएसएमटी स्टेशन के बीच चार लाइनों पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। मौसम विभाग ने मुम्बई, ठाणे, पुणे, रायगढ़, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग और पालघर शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार कुलाबा में पिछले 24 घंटे में 122 मिमी., सांताक्रुज में 118 मिमी., ठाणे में 188 मिमी., विरार में 146 मिमी. व वसई में 121 मिमी. बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
मुम्बई की पोयसर नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, इसलिए प्रशासन ने नदी के आसपास बसे लोगों को सुरक्षित स्थल पर जाने की चेतावनी दी है। बारिश की वजह से विरार स्टेशन के पास रेलवे पटरी में तकनीकी गडबड़ी आ गई है। पश्चिम रेलवे की लोकल सेवा वसई स्टेशन से चर्चगेट की ओर चलाई जा रही है।
पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार विरार में रेलवे पटरी का मरम्मत कार्य जारी है, बहुत जल्द सेवा पूर्ववत हो जाएगी। मध्य रेलवे में कांजुरमार्ग से विक्रोली तक रेलवे पटरी पानी में डूब गई है। इससे मध्यरेलवे की लोकल सेवा देरी से चल रही है। हार्बर रेलवे भी बारिश की वजह से गड़बड़ा गई है, इससे काम पर जाने वालों की भीड़ सभी स्टेशनों पर लगी हुई हैं। बारिश की वजह से परेल, लालबाग, किंगसर्कल, अंधेरी सबवे, मिलन सबवे व मालाड सबवे पानी से लबालब भर गए हैं। कांदिवली, बोरीवली, चेंबुर में कई सोसाइटियों व घरों जलभराव हो गया है। स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। ठाणे जिले में बारिश की वजह से तीन जगह पेड़ गिरने की खबर है। ठाणे में स्टेशन पर जलभराव हो गया है। बीएमसी ने ट्वीट किया- जिन स्कूलों में छात्र पहुंच चुके हैं, वहां के प्रिसिंपल सावाधानी बरतें और बच्चों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाएं। स्कूलों को बंद करने का निर्णय बीएमसी ने बुधवार सुबह ही ले लिया था। इससे पहले ही कई स्कूलों में बच्चे पहुंच चुके थे।
बारिश और जलभराव के मद्देनजर कई बसों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। अंधेरी सब-वे पर यातायात बंद कर दिया गया। पवई गार्डन से होकर आरे कॉलोनी जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया। सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड पर भारी ट्रैफिक के चलते वाहनों की लाइन अमर महल जंक्शन तक पहुंच गई। माहिम के रेतीबंदर में जलभराव के कारण दक्षिण की ओर यातायात सिर्फ एक लेन पर चल रहा है। बारिश के चलते एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा है।
देखे विडियो
Indian nevy Rescue boat .@IndianNV #MumbaiRain #MumbaiRainsLiveUpdate #MumbaiTraffic pic.twitter.com/GYADTeNf77
— Mumbai Tak (@mumbaitak) September 4, 2019
NEAR AIRPORT – मीठी नदी के जल स्तर बढ़ा ।#MumbaiRainsLive #MumbaiRains #MUMBAITRAFFIC #MUMBAIRAINSLIVEUPDATE @MYBMC #MUMBAITRAFFIC pic.twitter.com/rqlAXvXTYP
— Mumbai Tak (@mumbaitak) September 4, 2019
BOLERO VS JAGUAR AT AIROLI IN HEAVY RAINFALL .
#MUMBAIRAINS @mybmc #MUMBAIRAINSLIVEUPDATE #MumbaiTraffic pic.twitter.com/MMaEBgzNe6— Mumbai Tak (@mumbaitak) September 4, 2019
JUHU – एक्टर अमिताभ बच्चन के घर के बहार भी भरा पानी। @SrBachchan #MumbaiRains @mybmc #MumbaiRain #MumbaiTraffic #MumbaiRainlive pic.twitter.com/1rnkxifLE4
— Mumbai Tak (@mumbaitak) September 4, 2019
VASAI जब नहीं चला रिक्शा और टैक्सी तो आया बचने ट्रैक्टर। #MUMBAITRAFFIC #MUMBAIRAINSLIVEUPDATE @mybmc
#MUMBAITRAFFIC #MumbaiRains #MumbaiRainsLiveUpdates pic.twitter.com/kfoFsksQXT— Mumbai Tak (@mumbaitak) September 4, 2019
#Waterfall in #Mumbai#MumbaiRains pic.twitter.com/EJr9F3TudO
— Mohit Grover ਮੋਹਿਤ ਗਰੋਵਰ (@mgmohitgrover) September 5, 2019