पार्किंग समाधान के लिए नगरायुक्त ने कोर्ट रोड पर लिया जायजा

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने ब्रहस्पतिवार को अपर नगरायुक्त राजेश यादव को साथ लेकर कोर्ट रोड का भ्रमण किया और कार व बाइक पार्किंग के लिए स्थान की संभावनाएं तलाश की। उन्होंने इसके लिए दुकानदारों से भी विचार विमर्श किया।
शहर में बढ़ते यातायात और जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए एक तरफ जहां प्रशासन अतिक्रमण हटाओं अभियान चला रहा है वहीं शहर में ऐसे स्थानों की तलाश भी कर रहा है जहां कार-बाइक पार्किंग करायी जा सके। ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अवैध कार पार्किंग हटाने के आदेश दिए है। यातायात को व्यवस्थित करने में सड़कों पर कार व बाइक पार्किंग की समस्या शहर के लिए सबसे बड़ी समस्या के रुप में सामने आ रही है।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने अपर नगरायुक्त राजेश यादव को साथ लेकर आज कोर्ट रोड पर पैदल भ्रमण कर यातायात का जायजा लिया और दुकानदारों से इस बात के लिए विचार विमर्श किया कि सड़कों पर अवैध कार व बाईक पार्किंग की समस्या को कैसे हल किया जाए। उन्होंने दुकानदारों को स्वयं भी कुछ सुझाव दिए। उन्होंने सड़क पर खडे़ होने वाले वेंडरों के लिए भी उपयुक्त स्थान के लिए विचार विमर्श किया। नगरायुक्त ने दुकानदारों से कहा कि वे सड़कों पर अपना सामान न फैलाये,इससे पार्किंग समस्या और विकराल हो जाती है। आने वाला ग्राहक उस सामान के सामने सड़क पर वाहन पार्क करता है जिससे यातायात अवरुद्ध होता है।
अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि कोर्ट रोड पर पुराने ब्रज सिनेमा के प्लाट में वेंडरों को शिफ्ट किया जायेगा, स्थान स्वामी उनसे अपना निर्धारित शुल्क ले सकेगा। इसके अलावा बाईक आदि के लिए कोर्ट रोड पर एक पट्टी निर्धारित कर दी जायेगी उसी स्थान पर बाइक आदि की पार्किंग की जायेगी। इस दौरान प्रवर्तन दल के अधिकारी भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें