संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार जारी हैं प्रयास
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नगर निगम के प्रयास जारी है। फांिगग को लेकर नगर निगम ने नए शिरे से रणनीति बनाई है। संचारी रोगों की रोकथाम के दृष्टिगत नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम मथुरा वृन्दावन के क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एवं समस्त स्वच्छता निरीक्षक के साथ नगर निगम कार्यालय में बैठक की गयी। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम के दृष्टिगत प्रभावी कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश प्रदान किया गये। नगर आयुक्त ने प्रतिदिन फोगिंग कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा करते हुए प्रतिदिन फोगिंग कराये जाने के निर्देश दिये। नगर निगम मथुरा वृन्दावन के पास तीन बडी एवं 10 छोटी फोगिंग मशीन उपलब्ध है। नगर आयुक्त ने निर्देश दिये कि वृन्दावन नगर में बडी फोगिंग मशीन द्वारा सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग में फोगिंग कराई जाए। जयसिंहपुरा एसकेएस पैलेस से मसानी चैराहा होते हुये डीग गेट, भरतपुर गेट, होली गेट, जनरलगंज तिराहा, कृष्णापुरी तिराहा, यमुना पार होते हुउ नगर निगम सीमा तक। टाउनशिप से कलैक्ट्रेट, टैंक चैराहा होते हुये, स्टैट बैंक चैराहा, बीएसए काॅलेज रोड, भूतेश्वर तिराहा होते हुये कृष्णा नगर रोड सतोहा तक। यहां अवगत कराना है कि बडी फोगिंग मशीन द्वारा पूर्व में 1.30 घण्टे फोगिंग करायी जाती थी। नगर आयुक्त महोदय द्वारा बडी फोगिंग मशीन से प्रतिदिन तीन घण्टे फोगिंग कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार 10 फोगिंग मशीन से प्रतिदिन एक घण्टे फोगिंग करायी जाती थी, जिसे दो घण्टे तक फोगिंग कराये जाने हेतु समस्त स्वच्छता निरीक्षक को आदेशित किया गया है। 10 छोटी मशीनों द्वारा प्रतिदिन 10 वार्ड में फोगिंग करायी जाएगी। इसी क्रम में नालियों में एन्टी लार्वा का छिडकाव कराये जाने एवं तालाब, पोखर में मोबिल आयल डाले जाने के लिए निर्देशित किया गया। निर्देशित किया गया कि प्रत्येक वार्ड में खाली प्लाट में एकत्रित गन्दगी की सफाई करायी जाये। सफाई कराये जाने के उपरान्त चूना, सफेदी आदि का छिडकाव पर्याप्त मात्रा में कराया जाये।