दिल्ली नगर निगम चुनाव की जल्द मतदान केंद्र की सूची हो सकती है जारी

 राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचित किया है कि दिल्ली में तीनों नगर निगमों के चुनाव अप्रैल में होने हैं. आज से मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित करने की शुरुआत हो जाएगी. आयोग ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1,250 निर्धारित की गई है.

आयोग की ओर से जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि आम आदमी, राजनीतिक दलों और सभी संबद्ध लोगों की सूचना के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों के 272 वार्ड के लिए चुनाव अप्रैल 2022 में होने का कार्यक्रम है.

दिल्ली में तीन नगर निगम हैं-उत्तरी दिल्ली नगर निगम, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम. पिछला नगर निकाय चुनाव 2017 में हुआ था. इन तीनों नगर निगमों का पांच साल का कार्यकाल अप्रैल 2022 में पूरा हो रहा है. वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी तीनों नगर निगमों में सत्ता में है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें