भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर। नगर निगम ने आज अंबाला रोड पर घंटाघर से बडे़ पुल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए सात दुकानों का सामान जब्त किया और दो दुकानदारों पर ढ़ाई हजार रुपये का जुर्माना लगाया। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर मंगलवार को भी नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा। अतिक्रमण प्रभारी विनय शर्मा व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा आज कुतुबशेर पुलिस को साथ लेकर अंबाला रोड पर घंटाघर से बडे़ पुल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। निगम के अधिकारी जेसीबी के साथ अंबाला रोड पर निकले तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान सड़क पर अवैध रुप से लगाये गए एक खंभे को उखाड़ने के अलावा अनेक दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के अंतर्गन सात दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखा सामान जब्त कर नगर निगम लाया गया और दो दुकानदारों पर ढाई हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त पार्श्वनाथ प्लाजा के बाहर आवागमन में बाधा बना एक बोर्ड भी हटाया गया। अतिक्रमण प्रभारी ने चेतावनी दी कि दुकानदार सड़क पर अपना सामान न रखे अन्यथा उनका सामान जब्त करने के अलावा भारी जुर्माना भी लगाया जायेगा। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के नरेश, प्यार सिंह, हेमराज, शिव कुमार, रणदीप, विक्रम, जगपाल, पवन, प्रवीण, नवाबुद्दीन के अलावा थाना कुतुबशेर से इंस्पैक्टर पीयूष दीक्षित, सबइंस्पैक्टर रणपाल, पूजा शर्मा, सिपाही दीक्षा चौधरी व यतेन्द्र आदि मौजूद रहे।