
मुरादनगर। नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अभिषेक कुमार ने रात को नगर के शौचालयों का औचक निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि नगर के रावली रोड , रेलवे रोड , बस स्टैंड व मेन बाजार स्थित सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ समस्याएं मिली है। जिन्हें जल्दी ही ठीक कर लिया जायेगा। शौचालयों पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि नगरवासियों को शौचालयों के संबंध में समस्या नहीं आने चाहिए। यदि कोई समस्या है तो उसका जल्द समाधान करना है। सार्वजनिक शौचालयों मे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।