मुन्नी शाह ने किया, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

मुन्नी

टिकट कटने पर जताई नाराजगी, भाजपा की बढ़ी मुश्किलें

भास्कर समाचार सेवा

थराली। विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने 59 सीटों पर प्रत्यशियों की घोषणा करने के बाद प्रत्याशियों के चेहरों पर कहीं खुशी तो टिकट कटने वाले दावेदारों के चेहरों पर मायूसी देखी जा रही है । थराली से सिटिंग विधायक मुन्नी देवी शाह का टिकट कटने से नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

विधानसभा चुनावों के टिकटों को लेकर जहां कांग्रेस अभी तक टिकट फाइनल नहीं कर पाई है, वहीं भाजपा प्रदेश की 59 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर जीत का दम भर रही है। टिकटो के बंटवारे के बाद भाजपा में हो रही बगावत ने शीर्ष नेतृत्व को मुश्किलों में डाल दिया है। थराली से विधायक रहीं मुन्नी देवी शाह का टिकट कटने से नाराज मुन्नी देवी शाह में नाराजगी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि मैंने विधायक रहते हुए तमाम कार्य किए, बावजूद इसके पार्टी ने मेरा टिकट काट दिया। मैं इसकी वजह पूछना चाहती हूं। यदि पार्टी ने टिकट किसी दूसरे को देना ही था तो किसी भाजपा पृष्ठभूमि के कार्यकर्ता को टिकट देते। भोपाल राम टम्टा 2018 के उपचुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए। इससे बीजेपी के कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा है।

उन्होंने कहा कि मेरे समर्थकों द्वारा मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए कहा जा रहा है। मैं 2022 के चुनावों में निर्दलीय चुनाव लड़ूंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें