
भास्कर समाचार सेवा
ऊसराहार इटावाIदहेज मे पांच लाख रूपए और कार नही मिली तो विवाहिता का गला घोटकर हत्या कर दी लडकी के स्वजनो ने वेटी के शरीर पर चोटो के निशान देख पति सास ससुर ननद सहित सात लोगो के विरूद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया हैIदहेज के लालच मे एक और विवाहिता ने अपनी जीवन को खो दिया है आरोप है कि विवाहिता को ससुरालीजनो ने मिलकर मारपीट कर गला घोंट कर मार डाला लडकी के स्वजनो को रात मे सूचना मिली तो वह तुरंत ही मौके पर पहुच गए लडकी के पिता हरीशंकर गुप्ता निवासी मुहल्ला सुमेरचंद्र अलीगंज ने थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया उन्होंने अपनी बेटी पूजा उम्र 28 वर्ष की शादी 2016 मे दान दहेज के साथ ऊसराहर मे प्रवीन कुमार पुत्र विनोद कुमार गुप्ता के साथ की थी शादी के बाद से ही उनकी बेटी पूजा से पांच लाख रूपए व एक कार की मांग ससुराल वाले करने लगे उनकी बेटी ने समय आने पर दहेज दिलाने का वादा भी किया लेकिन इसके बाद भी ससुराल वाले आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगे इसको लेकर कई बार पंचायत भी की गई लेकिन ससुराल वाले दहेज के लालच मे उनकी बेटी को प्रताडित करते रहे 17 मई को बेटी ने सुबह ही मायके फोन कर बताया उसे ससुराल से ले जाए नही तो ससुराल वाले मिलकर उसे मार डालेंगे पूजा के पिता ने बताया जब उन्होंने अपनी बेटी से ससुर विनोद गुप्ता से बात कराने के लिए कहा तो फोन कट गया रात दस बजे लडके के बाबा वीरेन्द्र ने फोन कर सूचना दी कि उनकी बेटी मर गई है बेटी के मरने की सूचना पाकर उनका परिवार दंग रह गया रात मे ही ऊसराहार पहुचे तो देखा उनकी बेटी म्रत पडी थी गले मे फांसी लगाई गई थी शरीर पर कई जगह चोटो के निशान भी थे हरीशंकर ने बताया दहेज मे पांच लाख रूपए और कार नही दे पाने के कारण उनकी बेटी को प्रवीन कुमार (पति) सुमित कुमार (देवर) पुत्रगण विनोद कुमार एंव विनोद कुमार वं शंतरा देवी (ससुर व सास) प्रीती व रानी (ननद) एंव बाबा वीरेन्द्र कुमार ने मिलकर उनकी बेटी का गला घोटकर हत्या कर दी है घटना की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह क्षेत्राधिकारी भरथना साधूराम थानाध्यक्ष गंगादास गौतम मौके पर पहुच गए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया पीडित की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है म्रतका के शरीर पर चोटो के निशान भी मिले हैं वही ससुरालीजनो ने बताया लडकी ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की है











