हत्या या हादसा? 3 दिन से लापता किशोरी का तालाब में मिला शव, जाँच में जुटी फॉरेंसिक टीम

​सीतापुर/मिश्रिख: मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तीन दिनों से लापता एक 14 वर्षीय किशोरी का शव गांव के ही एक तालाब में उतराता हुआ मिला।
​शव मिलने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई और किशोरी के परिवार में कोहराम मच गया।

​शनिवार सुबह से लापता थी अंशी

​आपको बता दें कि मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव निवासी मंजेश की 14 वर्षीय बेटी अंशी, शनिवार सुबह लगभग 8:00 बजे अपने घर से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी।
​बदहवास परिजनों ने उसकी हर जगह काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। थक-हारकर पिता ने मिश्रिख कोतवाली में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

​तालाब में उतराता मिला शव

​पुलिस और परिजन लगातार किशोरी की तलाश कर ही रहे थे कि सोमवार देर शाम गांव के उत्तर दिशा की तरफ स्थित गढ़वा तालाब में स्थानीय लोगों ने एक शव को उतराता हुआ देखा।
​सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त लापता अंशी के रूप में होते ही परिवार की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।

​फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत, जांच जारी

​पुलिस ने तत्काल शव को तालाब से बाहर निकलवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ​मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने तालाब के आसपास से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं, ताकि मौत की गुत्थी को सुलझाया जा सके।

​कोतवाल अरविन्द सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ‘गुमशुदगी’ के साथ-साथ ‘हत्या’ और ‘हादसे’ समेत अन्य सभी विन्दुओं पर गहन जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक