दैनिक भास्कर
रामपुर। शहर के मौहल्ला नालापार मोरी गेट वाली मस्जिद में मुतवल्ली शुऐब खान साबरी के निगरानी में कुरान मुकम्मल हुआ जिसमे फाफिज़ मोहम्मद यासीन ने 22 वी तरावीह को कलामे पाक मुकम्मल किया सामा के फाराइज़ हाफ़िज़ मोहम्मद अज़ीम ने अंजाम दिया। तरावीह के बाद रोज़ाना दुआ ए खैर अल्लाह से की हाफ़िज़ मोहम्मद यासीन साहब ने फरमाया कुरान अल्लाह की नेमत है जिसके ज़रिये दुनिया भी जगमगाती है और आख़िरत मे नजात भी हासिल होती है।
इसके बाद मौहम्मद यासीन ने फरमाते हुए कहा रमजान मुबारक का महीना बहुत अफ़ज़ल और बरकत वाला है इस महीने मे हमे अल्लाह की बेशुमार नेमतें हासिल होती है। हमे अपने बच्चों को दुन्यावी तालीम के साथ दीनी तालीम भी दिलाना चाहिये हम सभी को अपने वालिदेन की नाफरमानी से बचना चाहिए अपने वालिदेन का अदब ऐहतराम करना चाहिए अगर वालिदेन अपने बच्चों के लिए दुआ करते हैं तो अल्लाह उनकी दुआ को क़ुबूल करता है और हर मकसद मे कामयाबी अता फरमाता है।रोज़ा सिर्फ भूखें और प्यासे रहने का नाम नही है तकवा और परहेज़गारी भी करना चाहिये। उन्होंने मुल्क की सलामती के लिए दुआ करते हुए कहा की हम सभी को एक दूसरे के त्योहारों को मिलजुल कर मनाना चाहिए सभी धर्म के लोगो को एक दूसरे के साथ मोहब्बत का सलूक करना चाहिए जिससे आपसी भाई चारा बना रहे रामपुर की गंगा जमुनी तहज़ीब कायम रहे। इस मौके पर फरीद खान, बाबू खान, शुऐब खान ,महफ़ूज़ खान , सुहेल खान, फसाहत खान, शुम्मु खां कल्लू चचा, मुकर्रम खां, रईस भाई, नन्ने भाई आदि ने शिरकत की।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ 2025 विशेष: श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण बनेगा ‘अशोक स्तंभ’
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
यूपी उपचुनाव: ‘बाबा साहेब के अपमान का जवाब हैं 7 सीटें’-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर
महाराष्ट्र चुनाव: नतीजों से गदगद हुए पीएम मोदी,कहा- ‘विकास और सुशासन की जीत’
देश, महाराष्ट्र चुनाव
महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे ने मुंबई की वर्ली सीट से दर्ज की जीत
महाराष्ट्र चुनाव, बड़ी खबर