
आजाद इंटर कॉलेज गेट पर सघन चेकिंग अभियान
महिला कॉन्स्टेबल कर रही छात्रों से पूछताछ
गाजियाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनपद में एंटी रोमियो स्क्वायड टीम अब अपना काम करती हुई दिखाई दे रही है। जिसके चलते भीड़ भाड़ वाली जगह स्कूल कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो टीम चेकिंग अभियान में जुटी हुई दिखाई दी। जानकारी के अनुसार बता दें कि मसूरी थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल अनुज पवार, महिला कांस्टेबल भावना और कॉन्स्टेबल प्रशांत कुमार द्वारा आजाद मेमोरियल इंटर कॉलेज, आध्यात्मिक कॉलेज के सामने आवारा और स्कूल के आस-पास खड़े छात्रों की चेकिंग की जा रही है। बिना वजह खड़े लोगों के नाम पते भी लिखे जा रहे है। जिससे कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में एंटी रोमियो स्क्वाड टीम अपना काम बखूबी करते हुए दिखाई दी। एसएचओ योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के आदेश पर कप्तान साहब के निर्देशन में भीड़ भाड़ वाली जगह स्कूल कॉलेजों के आसपास सिविल वर्दी में महिला कॉन्स्टेबल बिना वजह ऐसे लोगों से पूछताछ कर चेतावनी दी एवं दोबारा खड़े दिखाई देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी