कश्मीर में रोमांटिक हुई नागिन, फोटोज हुईं वायरल

एक्ट्रेस मौनी रॉय और उनके पति सूरज नांबियार शादी के एक हफ्ते बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर पहुंचे। हाल ही में मौनी ने फैन्स के साथ वहां की कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं। वहीं सूरज ने भी अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर अपने होटल की झलक दिखाई। फोटोज में मौनी हाई नेक स्वेटर और ब्लैक कलर की डेनिम जींस में नजर आ रही हैं। वहीं सूरज कलरफुल स्वेटर के साथ फॉर्मल पैंट में दिखाई दे रहे हैं।

फैन्स को आ रही है मौनी की फोटो पसंद

मौनी ने फोटोज शेयर कर लिखा, “वर्तमान में SunMoon-ing।” बता दें मौनी के फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी उनकी इस फोटो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट कर लिख रहे हैं, “आप दोनों तो एक-दूसरे के लिए ही बने हैं…ऐसे ही साथ रहिए।” दूसरे यूजर ने लिखा, “आप दोनों की जोड़ी कमाल की है।” वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, “आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं।”

मौनी और सूरज की शादी 27 जनवरी को गोवा में हुई थी। दोनों ने पहले अपनी फैमिली, क्लोज फ्रेंड्स और कई सेलेब्स की मौजूदगी में मलयाली रीति-रिवाजों से शादी की और फिर बंगाली परंपराओं के अनुसार शादी की। कोविड-19 के कारण दोनों ने अपनी गेस्ट लिस्ट को छोटा भी कर दिया था। सूरज की बात करें तो वो दुबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी मौनी रॉय

मौनी की बात करें तो वो पश्चिम बंगाल के कूच बिहार की रहने वाली हैं। वो दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई आ गई थीं। बात अगर मौनी के काम की करें तो वो जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देंगी, जिसे तीन पार्ट्स में बनाया जा रहा है। फिल्म का पहला पार्ट 9 सितंबर 2022 को रिलीज होने वाला है। मौनी के अलावा फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया भी लीड रोल में नजर आएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक