जौनपुर में बोले नड्डा- यूपी के विकास या विनाश का फैसला करेगा विधानसभा चुनाव

जौनपुर। विकासखंड बरसठी के खोइरी(खरगापुर) मियाचक में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सारी योजनाओं को गिनाते हुए डबल इंजन की सरकार द्वारा डबल राशन देने की बात कही जिससे किसान व गरीब भूखे न मरे किसानों की चिंता करने वाली केवल भाजपा सरकार ही है यह सरकार किसानों को 2000 प्रति 3 महीने में दे रही है।

उन्होंने बताया कि सरकार बनने पर किसानों के हित को देखते हुए वृद्धा पेंशन में वृद्धि होगी और पेंशन बढ़कर मिलेगी अंत में उन्होंने उत्तर प्रदेश का चुनाव देश के विकास और विनाश की दिशा का फैसला करेगा इस पर बताया कि जो लोग अपनी सरकार मे आतंकियों के मुकदमे वापस ले ले लेते हैं क्या उनसे उत्तर प्रदेश का विकास संभव है विकास कर सकते हैं जिन आतंकियों ने 500 से ज्यादा लोगों को मारा था दो हजार से ज्यादा लोगों को घायल किया था।

बता दे उन लोगों आतंकियों के मुकदमों को अखिलेश सरकार ने 2012 में क्लीन चिट देते हुए उनके मुकदमों को वापस लेने का ऐलान किया तो क्या इनके सरकार से उत्तर प्रदेश का विकास संभव है। इस अवसर पर भाजपा सांसद मछलीशहर,जिला अध्यक्ष रामविलास पाल प्रवासी राजन तिवारी बिहार प्रांत के पूर्व मंत्री प्रवासी रामाधार सिंह जी पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील उपाध्याय जी मनोज सिंह जी अनीता रावत सुशीला सरोज निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष अमर बहादुर निषाद जी अपना दल के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल जी सहित सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

90 − 80 =
Powered by MathCaptcha