
भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी के साथ, अमौली ब्लॉक में लगातार पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है। अमौली समेत लगभग आसपास की 40 हजार की आबादी पानी को लेकर त्राहि-त्राहि कर रही है। बता दें कि अमौली में पानी टंकी भी है, और ट्यूबवेल भी, लेकिन पानी की सभी कस्बेवासियों को पूर्ण रूप से पूर्ति नहीं हो पाती। दरअसल अमौली और आसपास के ग्रामों में जो पानी की सप्लाई की जानी चाहिए, उस पानी को जल निगम के कर्मचारियों द्वारा वसूली करके खेतों में सिंचाई के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है।
वहीं जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। जबकि क्षेत्र में पानी के लिए 40,000 की आबादी त्राहि-त्राहि कर रही है, इसी मामले को लेकर अमौली वासियों में काफी आक्रोश है। लोगो ने बताया कि अमौली में जल पूर्ति के लिए कुल तीन ट्यूबेल है, जिनमें 2 ट्यूबवेल का कनेक्शन टंकी से है। और एक का नही है। दो ट्यूबवेल के भरोसे पानी आपूर्ति चल रही थी। जिसमे से एक की मोटर जल गई है और एक का पम्प कम कार्य करने के कारण लोग खेतो की सिंचाई कर रहे है।
अमौली निवासी अखिल पान्डेय द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो पानी का प्रयोग खेतो की सिचाई के लिए किया जा रहा था। वही अन्य उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि पानी ग्रामीणों को न देकर सिंचाई के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है। नाराज ग्रामीण क्षेत्रीय जलकर के कार्यालय के बाहर ही सांकेतिक धरने पर बैठ गए। घण्टो विभाग के खिलाफ लोगो ने नारेबाजी की।
कहा अगर पानी की आपूर्ति प्रारम्भ नही हुई तो हम लोग कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। इस मामले में एनजीओ एंटी करप्शन ने डीएम और जल विभाग को पत्र लिखकर मामले को संज्ञान में लेने के लिए कहा है, संगठन ने कहा कि यह मामला तुरंत संज्ञान में नहीं लिया गया तो संगठन जमीनी संघर्ष के लिए बाध्य होगा।