अम्बेडकरनगर: डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण, खामियां दूर करने के दिये ये निर्देश

क्रय केंद्र निरीक्षण करते डीएम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा तहसील जलालपुर के अंतर्गत सहकारी संघ जलालपुर धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा धान क्रय केंद्रों पर बोरा रजिस्ट्रेशनए रिजेक्शन रजिस्टरए क्रय पंजिकाए स्टॉक रजिस्टरए नमी मापक मशीनए तौल मशीन तथा डस्टर मशीन का अवलोकन किया गया।पर्याप्त मात्रा में बोरा उपलब्ध नहीं पाया गया।

दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा में से एक के तौल में अंतर पाया गया। इलेक्ट्रॉनिक कांटा को ठीक कराने तथा साफ.सफाई कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी मौके पर उपस्थित पाए गए। धान क्रय केंद्र पर उपस्थित किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की जो भी समस्या हो उसे संबंधित अधिकारी तत्काल निस्तारण करें। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि जिसका धान क्रय कर लिया जाए उसका 48 घंटे में पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी जलालपुर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें