नगर पालिका परिषद को 3 ज़ोन, 6 सेक्टर में बांटा गया – एसडीएम

भास्कर समाचार सेवा

जसवंतनगर/इटावाI उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ने नगर पालिका परिषद के मतदाताओं से अपील की कि वह किसी के बहकावे प्रलोभन में न आएं और निर्भीक होकर मतदान करें अगर कोई धमकाये या लालच दे तो इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नगर पालिका परिषद को 3 ज़ोन तथा 6 सेक्टरों में बांटा गया है जहां अधिकारी तैनात रहेंगे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नही करने दी जाएगी उन्होंने बताया कि आरक्षित अध्यक्ष पद हेतु ढाई सौ रुपये नामांकन प्रपत्र खरीदने तथा चार हज़ार रुपये जमानत राशि व नौ लाख रूपये खर्च करने की सीमा तय की गई हैI इसी प्रकार सदस्य आरक्षित पद हेतु सौ रुपये नामांकन प्रपत्र खरीदने हेतु, एक हज़ार रुपये जमानत राशि , तथा दो लाख रुपये खर्च करने की सीमा निर्धारित की गई है। वही सामान्य सदस्य पद हेतु दो सो रुपये नामांकन प्रपत्र खरीदने हेतु, दो हज़ार रुपये जमानत राशि, तथा दो लाख रुपये खर्च करने की सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि किसी के नाम का प्रपत्र खरीदा जाना है तो उसके नाम की आईडी लाना भी अनिवार्य है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उसके साथ दो प्रस्तावक ही साथ जा सकेंगे इसके अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति नामांकन स्थल के अंदर नहीं जाएगा। इस दौरान तहसीलदार जसवंतनगर प्रभात राय, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर मुकेश सोलंकी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें