
दैनिक भास्कर/शहजाद अंसारी
बिजनौर/नगीना। पुलिस की लापरवाही के कारण नगीना अब अपराध का गढ बनता जा रहा है। पिछले पन्द्रह दिनो में वाहन व अन्य आधा दर्जन से अधिक चोरियों की वारदातों से नगर के लोग अपने को असुरक्षित महसूस करने लगे है। हालांकि पुलिस चोरी की वारदातो का जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।
मालूम हो कि मोहल्ला क्षत्रिय नगर निवासी अरविंद कुमार की पन्द्रह दिन पूर्व इको कार घर के बाहर से गायब हुई। कार स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी कार की बरामदगी की मांग की। नगीना पुलिस उस कार को बरामद नही कर पाई थी कि मंडी मॉलगंज निवासी बिट्टू उर्फ विक्की जैन की कार उसके घर के सामने से ही अज्ञात चोरों रात्रि के समय चोरी कर पुलिस को दूसरी बार चुनौती दे डाली। नगीना पुलिस अभी इन दोनो चोरी की घटना का खुलासा करने में उलझी हुई थी कि बीती 30 जून की रात्रि चोरो ने नफीस पुत्र खुर्शीद निवासी मौ0 शेख सराय की ई रिक्शा घर के बाहर से चोरी कर नगीना पुलिस के सुरक्षा के दावो की पोल खोल दी इतना ही नही बेखौफ चोरों ने 28 जून मंगलवार की सुबह एक बार फिर कुम्भकर्णी नींद में सो रही नगीना पुलिस को चुनौती देकर मौ0 राशिद पुत्र अब्दुल रशीद निवासी मनिहारी सराय की एक रिक्शा चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से नगर के लोग अपने को असुरक्षित महसूस करने लगे है। भाजपा के जिला महामंत्री व व्यापारी नेता कय्यूम राईन ने पुलिस के आलाधिकारियों से नगीना में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ जल्द खुलासे की मांग है।