
शहजाद अंसारी
बिजनौर। बढ़ते झोलाछाप डाक्टरों के आतंक से निजात दिलाने के लिये शासन की सख्ती के बाद नये नोडल अधिकारी@प्रभारी चिकित्साधिकारी नगीना डा0 नवीन कुमार व तहसीलदार हामिद हुसैन ने अभियान चलाते हुए अनियमतिता पाये जाने पर आनन्द हास्पिटल पर छापा मारा जहां गलत तौर से ओपीडी चलती मिली। डा0 आनन्द गहलौत बीएएमएस की डिग्री के बावजूद पांच मरीज सोशल डिस्टेसिंग को धता बता रहे थे वहीं मरीजों को एलौपैथिक में इलाज व एक्सरे मशीन करते मिले। भारी अनियमितताओं के कारण डा0 आनन्द का हास्पिटल सील कर दिया गया। जबकि अल्का नर्सिंग होम बंद मिला तथा बाबा नर्सिंग होम को चेतावनी दी गई। नोडल अधिकारी की कार्रवाही से झोलाछाप व लोगों को गुमराह कर अन्य पैथी में इलाज कर रहे डाक्टरों में हड़कम्प मच गया।
नगीना क्षेत्र में इस समय 200 से अधिक झोलाछाप लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं जिनकी बार बार शिकायतें की जाती रही हैं लेकिन लगातार लोगों की जान से खुलकर खेल रहे थे। कोरोना संक्रमण के मददेनजर सभी डाक्टरों ने शासन के निर्देशों के बाद ओपीडी बन्द कर दी थी लेकिन रूपयों के लोभ में झोलाछाप डाक्टर अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे थे कुछ डाक्टर खुलेआम ओपीडी चलाने में लगे थे।
हैरत कि बात यह है कि कोरोना महामारी में लाॅक डाउन के बावजूद नगीना में झोलाछाप चिकित्सक गली गली मोहल्ले मोहल्ले इस लिये भी दनदना रहे थे कि उन्हें बिजनौर के किसी अधिकारी का संरक्षण प्राप्त था लेकिन शासन की सख्ती के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर नये बने नोडल अधिकारी/प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 नवीन कुमार ने तहसीलदार हामिद हुसैन के साथ अनियमितता की शिकायत पर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी में नगर के मुख्य मार्ग स्टेशन रोड स्थित पोस्ट आफिस के सामने आनन्द हास्पिटल पर गलत तौर से ओपीडी चलती मिली।
हास्पिटल में पांच मरीज सोशल डिस्टेसिंग को धता बता रहे थे वहीं डा0 आनन्द गहलौत बीएएमएस की डिग्री के बावजूद मरीजों को एलौपैथिक में इलाज व एक्सरे मशीन करते मिले। भारी अनियमितताओं के कारण डा0 आनन्द का हास्पिटल सील कर दिया गया है वहीं धामपुर रोड पर अल्का नर्सिंग होम बंद मिला तथा बाबा नर्सिंग होम को चेतावनी देकर छोड दिया गया। नोडल अधिकारी की छापेमारी से झोलाछाप व लोगों को गुमराह कर अन्य पैथी में इलाज कर रहे डाक्टरों में हड़कम्प मचा हुआ।
उधर इस सम्बन्ध में नोडल अधिकारी@प्रभारी चिकित्सधिकारी नगीना डा0 नवीन कुमार ने हमारे संवाददाता शहजाद अंसारी को जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देश पर छापे मारे गये हैं दूसरी पैथी में इलाज करने वाले व नगीना में झोलाछाप चिकित्सको के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। कोरोना संक्रमण के चलते ओपीडी पर प्रतिबन्ध लगा हुआ है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि झोलाछाप बाज आ जायें अन्यथा शीघ्र कड़ी कार्रवाही की जायेगी
।











