नैनीताल : दो साल बाद गुलजार होगा कैंचीधाम, 15 से शुरू मेले का आयोजन

नैनीताल। कोविड महामारी के चलते की कई धार्मिक स्थलों की यात्राएं एवं मेले के आयोजन पूर्णतया बंद रहे। दो साल बाद अब एक बार फिर भवाली (कैंचीधाम) में 15 जून को कैंची धाम में मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। खासकर यातायात को लेकर पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है। रूट डाइवर्ट किए हैं।

पुलिस के अनुसार 15 जून को हल्द्वानी से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन, प्राइवेट वाहन सुबह पांच बजे से खुटानी मोड़, पदमपुरी-पोखरा-कशियालेख-शीतला-मोना-ल्वेशाल होते हुए क्वारब से अल्मोड़ा को निकलेंगे, जबकि नैनीताल से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन, यात्रि वाहन, प्राइवेट वाहन भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुए मल्ला रामगढ़, नथुवाखान क्वारब से आगे निकलेंगे। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से आने वाले भारी वाहन, यात्रि वाहन, प्राइवेट वाहन प्रातः 5 बजे से क्वारब पुल से मोना-ल्वेशाल-शीतला पदमपुरी होते हुए खुटानी बैंड से भीमताल की ओर प्रस्थान करेंगे।

रानीखेत से आने वाले भारी वाहन, यात्रि वाहन खैरना पुल से क्वारव होते हुए मोना- ल्वेशाल पदमपुरी से खुटानी बैंड से भीमताल की ओर प्रस्थान करेंगे। भवाली की ओर से आने वाले दोपहिया वाहन जंगलात बैरियर से आगे नहीं जाएंगे। इस बैरियर पर (टैक्सी व बस) शटल सेवा भी रोककर वापस भेजी जाएगी। भवाली की तरफ से कैंची धाम जाने वाले शटल सेवा जंगलात खंडहर पर सवारी उतारकर वापस भवाली को चले जाएंगे। खैरना से कैंची की ओर आने वाले दर्शनार्थी शटल सेवा से पनीराम ढाबे पर यात्रियों को उतारकर वापस जाएंगे। खैरना से कैंची धाम आने वाले दर्शनार्थी, यात्री वाहन, खैरना में पेट्रोल पम्प के आगे खाली जगह पर ही अपने वाहन पार्क करेंगे और वहां से पनिराम ढाबे तक शटल सेवा से आवाजाही करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें