नैनीताल : युवाओं का भविष्य है अग्निपथ योजना- राज्य मंत्री

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

नैनीताल। सरोवर नगरी में शुक्रवार को राज्य अतिथि गृह में केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट पत्रकारों से रूबरू होते हुए बोले कि अग्निपथ योजना का विरोध नेताओं की उपज है। इस योजना से घर-घर में फौजी होगा और आने वाले समय में इसका लाभ युवाओं को मिलना तय है। युवा योजना को समझें और नेताओं के बहकावे में ना आएं।

नेताओं के बहकावे में न आने की अपील

इस योजना के तहत चार साल में परफेक्ट नागरिक बनकर जवान आएगा। उन्होंने कहा कि हमने अमेरिका, रशिया, चाइना और इजरायल की फौज का अध्ययन किया है। हम उसे लागू कर रहे हैं। चार साल में जिन्हें हम लेंगे, उन्हें सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।

बेरोजगारों के साथ कोई अनदेखी नहीं की जा रही है। अवधि समाप्ति पर उनके लिए हर क्षेत्र के दरवाजे खुले रहेंगे। सबको रोजगार मिलेगा, जिसके लिए उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सरकार द्वारा उनको रोजगार दिया जाएगा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना