नैनीताल : समाज के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रही आधी आबादी

 ‘महिलाओं को दी अपमानजनक संबंधों की पहचान’ पर कार्यक्रम आयोजित

भास्कर समाचार सेवा

नैनीताल। सरोवरनगरी के राज्य अतिथि गृह सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के गृह विज्ञान विभाग के तत्वाधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि समाजशास्त्र विभाग की प्रोफेसर इंदु पांडे, बॉटनी विभाग प्रोफेशर ललित तिवारी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सेमिनार का विषय था ‘महिलाओं को अपमानजनक संबंधों की पहचान’।

प्रो. ललित तिवारी ने कहा कि लगभग देश को आधी आबादी महिलाएं हैं। हर क्षेत्र में महिलाओं का उत्कृष्ट योगदान रहा है। प्रो. इंदु पाठक ने महिलाओं की अनगिनत उपलब्धियों तथा वंचित महिलाओं के लिए अवसर बढ़ाने पर जोर देने को कहा।

सेमिनार में जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर से प्रो. अनुराधा दत्ता ने महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध तथा यौन शोषण के बारे में चर्चा की। राजनीति शास्त्र विभाग से प्रो. नीता बोरा शर्मा ने ग्रामीण महिलाओं की कर्मठता की प्रशंसा की। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ हिंसा तथा मानवाधिकारों पर चर्चा की। घरेलू हिंसा के कारण, प्रसार, रूपों और परिणामों का विश्लेषण किया।

सेमिनार में प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, प्रो चंद्रकला रावत, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. गीता तिवारी, डॉ रीना शाह आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना