नैनीताल : नशे के खिलाफ रंग लाई पुलिस की मुहिम

नैनीताल। सरोवरनगरी में तल्लीताल पुलिस द्वारा चलाई जा रही नशे के खिलाफ मुहिम कामयाब होने लगी है। बता दें कि नए बस स्टैंड के नीचे बने कांप्लेक्स पर प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा फड़ आवंटित किए गए थे। आवंटित लोगों द्वारा अधिकतर रेस्टोरेंट खोले गए और वहां शराब परोसी जाने लगी।

पुलिस ने ऐसे लोगों पर लगातार चालानी कार्रवाई की, लेकिन इससे भी काम नहीं चला। शराब का कारोबार नहीं रुका तो पुलिस ने कुछ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार भी किया। जब पुलिस का भय उन पर दिखने लगा तो कुछ लोग दुकानें बंद करके चले गए। नतीजा यह रहा कि अब उस कांपलेक्स में कई दुकानदारों द्वारा रेस्टोरेंट्स को बंद कर अन्य सामग्री का व्यापार शुरू कर दिया है और वहां पर अच्छे ग्राहक भी पहुंचने लगे हैं। कई दुकानदारों द्वारा गर्म कपड़ों की दुकानें खोली गई हैं और कई दुकानों में रेस्टोरेंट चल रहे हैं, जिसमें चाय, कॉफी, मेगी ही बेची जाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना