नेशनल हाईवे से सटे कस्बा गायघाट में बजबजा रही नालिया

साफ सफाई ना होने से ग्रामीणो को है संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा

ग्रामीण हुये आक्रोशित। प्रशासन से किया तत्काल साफ सफाई कराने का अनुरोध

मिहींपुरवा/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील के गायघाट कस्बा  के नयापुरवा मजरे मे मार्ग के किनारे बनी नालियों की दुर्दशा बहुत ही खराब है नालियों के पट जाने व क्षतिग्रस्त हो जाने से गायघाट बाजार में जलनिकासी की समस्या बनी हुई है।  घरो से बहकर आ रहा गंदा पानी इन नालियो से गांव के बाहर जाने के बजाय मुख्य मार्ग पर ही जमा हो रहा है जिससे आस पास रहने वाले नागरिको एंव दुकानदारो को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। पानी की वजह से बाजार में बनी डामर मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं जिससे आय दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है‌। पानी के अंदर गड्डों का अंदाजा ना लग पाने के कारण और नालियों का गन्दा पानी सड़क पे बहने के कारण कई राहगीर इस मार्लोग पर चोटिल हो चुके हैं। राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कत्तो का सामना करना पड़ रहा है।


ग्रामीणो का कहना है कि गांव में सफाईकर्मी होने के बावजूद भी नालियों की सफाई के लिए यहां कोई नही आता है बीच बाज़ार में इतनी गंदगी फैली होने के बावजू यहां कोई दवा का छिड़काव नही किया गया है जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है।  पूर्व प्रधान अजय कुमार,अनिल, प्रेमलाल, बिन्जु शकील,हसीब आदि ग्रामीणो ने प्रशासन से तत्काल गांव की साफसफाई कराने का अनुरोध किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें