मेरठ। आनन्दपुरी दिगम्बर जैन मंदिर में श्रुत संवर्द्धन ज्ञान-संस्कार शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की कक्षाए ली गई। बालबोध प्रथम की कक्षा कपिल शास्त्री ने ली, जिसमें 20 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गयी। इस कक्षा में छोटे बच्चों को णमोकार मंत्र अर्थ सहित और चौबीस तीर्थंकरों के नाम सिखाए गए। प्रियांश शास्त्री ने छहढाला की प्रथम ढाल में चतुर्गति के दु:खों का वर्णन किया और उनसे निकलने के उपाय बताए। तत्त्वार्थसूत्र की कक्षा में प्रथम अध्याय का पाठ किया गया। दोपहर के समय भक्तामर की कक्षा में आचार्य मांगतुंग स्वामी के जीवन पर और भक्तामर की महिमा पर प्रकाश डाला गया। कक्षाओं के बाद शिविरार्थियों में शिविर को लेकर उत्सुकता देखी गयी। जैन प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया, शिविर में अभी कक्षाए चलती रहेंगी।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ 2025 विशेष: श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण बनेगा ‘अशोक स्तंभ’
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
महाराष्ट्र चुनाव: नतीजों से गदगद हुए पीएम मोदी,कहा- ‘विकास और सुशासन की जीत’
देश, महाराष्ट्र चुनाव