मुंबई । महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर सियासत थमने के बजाय और बढत़ा ही जा रहा है। इस बीच कांग्रेस ने मराठा आरक्षण को लेकर बड़ा दांव चला है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनी तो जाति जनगणना के आधार पर मराठा आरक्षण दिया जाएगा।
नाना पटोले ने पीएम मोदी को बताया ब्रांड
इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पीएम मोदी को एक ब्रांड बताया। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि मोदी एक ब्रांड हैं, लेकिन एक ब्रांड केवल कुछ समय के लिए ही रहता है। उन्होंने आगे कहा कि ब्रांड आते हैं और चले जाते हैं और इसलिए यह ब्रांड भी अब बदल जाएगा।
जाति जनगणना के आधार पर देंगे मराठा आरक्षण- नाना पटोले
वहीं, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार महाराष्ट्र की सत्ता में आती है तो वह जाति जनगणना के आधार पर मराठा आरक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि एक भारत विरोधी खिलाड़ी कल स्टेडियम गया और हम मैच हार गए। लोगों का मानना था कि टीम इंडिया जीतेगी, हर किसी ने मैच देखा। जब वह खिलाड़ी स्टेडियम के अंदर पहुंचा तो हमने मैच हारना शुरू कर दिया, लेकिन वह खिलाड़ी हमारी पार्टी में नहीं है।