-आरएसएस ने किया पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी का आयोजन
गाजियाबाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह-प्रान्त प्रमुख सुरेंद्र ने यहां कहा कि आज के युग में हिंदी पत्रकारिता के सामने बड़ी चुनौतियां हैं ।आज के पत्रकारों को नारद जी जैसी विश्वसनीयता बनाने की जरूरत है ।
सुरेंद्र यहां सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में रविवार को आयोजित नारद जयंती एवं पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे ।
इस अवसर पर महानगर के पत्रकारों को सम्मानित किया गया ।
अपने सम्बोधन में सुरेन्द्र ने कहा कि पहली लोग मिशन को पूरा करने के लिए पत्रकारिता में आते थे लेकिन अब लोग दूसरे कामों के लिए पत्रकारिता में आते हैं । देश को आजादी दिलाने में 90प्रतिशत योगदान क्रन्तिकारी पत्रकारों का रहा है । राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रन्तिकारी मिशनरी पत्रकारिता के जरिये ही क्रन्तिकारी बने । उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता के मायने ही बदल गये हैं ।पहले जहाँ पत्रकार दिल से पत्रकारिता करते थे आज वे दिमाग़ से पत्रकारिता करते हैं ।
पहले पत्रकार अख़बार निकलते थे लेकिन आज व्यापारी अख़बार निकाल रहे हैं जिसके फलस्वरूप आज पत्रकारिता पर व्यवसाय भारी पड़ रहा है। साथ ही पत्रकारिता की विश्वसनीयता कम हो रही है ।जबकि नारद जी पत्रकारिता करते थे उसकी विश्वसनीयता थी वे तीनों लोको में बेधड़क जाते थे । आज के पत्रकारों को भी नारदजी की तरह विश्वसनीयता बरकरार रखने की जरूरत है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी महेश चंद्र ने की । इस अवसर पर बलराम नगर के संघचालक राजेंद्र धवन, महानगर धर्म जागरण के सह प्रमुख धीरज त्यागी प्रमुख रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सोमेंद्र ने की।