भागवत कथा में ध्रुव चरित्र की कथा सुनाई

भास्कर समाचार सेवा

महेवा,इटावा। महेवा विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम मडैया दिलीपनगर स्थित यमुना की तकहटी के समीप आयोजित श्री मद्भागवत कथा में चौथे दिन कथावाचक आचार्य इन्द्रेश शास्त्री ने ध्रुव चरित्र सुनाया। जिसे सुनकर श्रोता भाव विहल हुए।कथावाचक ने बताया कि सतयुग के दौरान अवधपुरी में राजा उत्तानपद राज किया करते थे। उनकी बड़ी रानी का नाम सुनीति था और उनके कोई संतान नहीं थी। देवर्षि नारद रानी को बताते हैं कि यदि तुम दूसरी शादी करवाओगी तो संतान प्राप्त होगी। रानी अपनी छोटी बहन सुरुचि की शादी राजा से करवा देती है। कुछ समय बाद सुरुचि को एक संतान की उत्पत्ति होती है। जिसका नाम उत्तम रखा। उसके कुछ दिनों के बाद बड़ी रानी भी एक बालक ध्रुव को जन्म देती है। 5 वर्ष बाद जब राजा उत्तम का जन्म दिन मना रहे थे तो बालक ध्रुव भी बच्चों के साथ खेलता हुआ उनकी गोद में बैठ गया, जिस पर सुरुचि उठा देती है और उसे कहती है कि यदि अपने पिता की गोद में बैठना है तो अगले जन्म तक इंतजार कर। बालक ध्रुव यह बात चुभ जाती है और वह वन में जाकर कठिन तपस्या करने लगते हैं। उसकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु उन्हें दर्शन देते हैं और उन्हें मनचाहा वरदान देने का वचन देते हैं। इस प्रसंग से यह शिक्षा मिलती है कि किसी से भेदभाव नहीं करना चाहिए और प्रभु की भक्ति में कोई विघ्न नहीं डालना चाहिए। कथा के बीच-बीच में और भजन भी सुनाए गए भजनों पर श्रद्धालु झूम उठें। वहीं इससे पूर्व परीक्षित रामप्यारी देवी व मथुरा सिंह निषाद पूर्व सैनिक व संरक्षक कैलाशी देवी व राधेश्याम व व्यवस्थापक रामसरोवर,राम आसरे,गिरीश चन्द्र,रामजी,अजय कुमार मानचन्द्र,हरविलास सिंह पूर्व सैनिक,शेषम सिंह,अमरसिंह,कुलदीप कुमार छोटू,खन्ना निषाद,सन्नी, भावेश कुमार द्वारा कथा प्रेमियों को जलपान व प्रसाद बितरण किया गया। व कथा प्रेमियों से कथा का श्रवण दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजेतक करने की अपील की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले