कांग्रेस प्रत्याशी के लिए नसीमुद्दीन ने मांगे वोट

बांदा। जनपद में चौथे चरण में विधान सभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान तिथि नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की आमद तेज हो गई। राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक जनसभा और जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने दलों के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग चेयरमैन व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने तिंदवारी विधान सभा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में गांवों में जनसंपर्क करते हुए वोट मांगे।

जनपद की चारों विधान सभा सीटों पर 23 फरवरी को चौथे चरण में मतदान होना है। मतदान तिथि नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की भागदौड़ तेज हो गई। स्टार प्रचारक पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाकर वोट मांग रहे हैं। इसी श्रृंखला में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक व मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग चेयरमैन व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने तिंदवारी विधान सभा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांवों छनेहरा लालपुर, सादी मदनपुर, सबादा, गोयरा मुगली आदि गांवों ने पार्टी प्रत्याशी आदिशक्ति दीक्षित के समर्थन में संपर्क अभियान चलाकर वोट मांगे। इस दौरान पूर्व मंत्री ने पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र की जानकारी देते हुए लोगों से प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की। वहीं पैलानी क्षेत्र के नरी गांव में श्रीराम जानकी महोत्सव में शामिल होकर पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भगवान श्रीराम के जीवन पर प्रकाश डाला, कहा कि पहले दूसरे धर्म का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है। नौकरी के लिए प्रदर्शन करने वाले छात्रों/अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाई गई हैं। भर्तियां निकाली गईं, परीक्षा हुई, परीक्षा में पेपर लीक हुआ और भर्ती रद्द। किसी तरह से यदि परीक्षा, परिणाम के बाद नियुक्ति तक बात पहुंची तो कोई न कोई टेक्निकल डिफाल्ट भर्ती में आया और आखिरकार वह भर्ती अदालत के चक्कर काट रही है।

इस विषय पर यदि किसी छात्र ने आवाज उठाई, तो उसकी आवाज बंद कराने का काम किया गया। पूरे पांच वर्ष यही खेल चला है। कहा कि जनता भाजपा सरकार के झूठे वादों से ऊब चुकी है और अब कांग्रेस सरकार बनाने को तैया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे, मुमताज अली, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान, लक्ष्मीकांत मिश्रा, बल्देव प्रसाद वर्मा, संकटा प्रसाद त्रिपाठी आदि शामिल रहे।  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट