फ्लैट में मिली महिला पत्रकार की सड़ी लाश, 25 दिन पहले हो गयी थी मौत…

नोएडा: नोएडा के सेक्‍टर 99 में स्थित सुप्रीम सोसाइ‍टी में रहने वाली 52 साल की पत्रकार बाबिता बसु रविवार सुबह अपने फ्लैट में मृत पाई गईं। पुलिस ने बताया कि वह डायलिसिस पर थी और माना जाता है कि तीन हफ्ते पहले उसकी मौत हो गई थी। पत्रकार बसु 16 मंजिल के फ्लैट में एक साल से अधिक समय से रह रही थीं। रविवार सुबह उनकी मृत्यु के बारे में तब पता चला, जब मकान मालिक रेंट एग्रीमेंट को रिन्यू करने के लिए वहां पहुंचा और उनका दरवाजा खटखटाया। लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। उन्होंने मकान मालिक के कई फोन कॉल्स का जवाब भी नहीं दिया।

कैसे मिली जानकारी 

मकान मालिक को फ्लैट से गंध आई इसके बाद उन्होंने बसु के बेटे को बुलाया, जो बेंगलुरु में एक निजी फर्म में काम करता है। उनका बेटा भी उनको कॉल कर रहा था। शनिवार को मकान मालिक ने उसे बुलाया। इसके बाद वो बेंगुलुरु से आया। पुलिस की उपस्थिति में दरवाजा तोड़ा गया। पड़ोसी भी इस बात से अनजान लग रहे थे।

सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर अमित कुमार सिंह ने कहा, ‘वह 20-25 दिन पहले मर गई थीं। शुरुआती जांच में यह प्राकृतिक मौत का मामला दिखता है।’ बसू, जो की टाइम्स ऑफ इंडिया (डिजीटल) के साथ काम करती थीं। वो गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट