रुकनापुर बाजार में नेशनल हाइवे बना तालाब

जब तक समाधान नही तब तक मतदान नही का जमकर लगा नारा

कैसरगंज/बहराइच l लखनऊ बहराइच नेशनल हाईवे पर स्थित रुकनापुर बाजार (चकसौगहना) में बीते 2 वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई है ग्रामीणों ने जमकर लगाया नारा जब तक समाधान नही होगा तब तक मतदान नही होगा। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का स्वच्छ भारत मिशन का है नारा वही चकसौगहना व रुकनापुर खुर्द बाजार में स्वच्छ मिशन कोसों दूर नजर आ रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड कैसरगंज के ग्राम पंचायत चकसौगहना व रुकनापुर बाजार दोनो ग्राम पंचायतों में जल निकासी की समस्या पिछले 2 वर्षों से बनी हुई है 

नालियों का गंदा पानी उफनाकर नेशनल हाईवे पर तालाब का रूप धारण कर लिया है जिससे प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं गांव में आने जाने वाले रास्ते गंदे जल से बंद पड़े हैं ग्रामीण तनवीर अहमद, जियाउलहक, कफील अहमद ने बताया कि समस्या का निस्तारण के लिए जिला पंचायत निधि से नाला पास हुआ था लेकिन नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने रोड से 15 मीटर के अंदर रोड की जमीन बताकर कार्य को रुकवा दिया जबकि 15 मीटर के अंदर लोगों का दुकान व मकान में पड़ता हैं अब प्रश्न यह उठता है कि ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिलेगी या नहीं पिछले 8 महीने पहले उपजिला अधिकारी महेश कुमार कैथल ने हाईवे से वजीरगंज जाने वाले खड़ंजा रास्ते को आश्वासन देकर खुदवा दिया था कि नाला बनेगा लेकिन आज तक न ही नाला बना और न ही खुदे हुए खड़ंजे को दुरुस्त करवाया गया

जिससे लोगों का आवागमन बंद हो गया गंदे पानी के जलभराव से लोगों में अनेक संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। ग्रामीण जियाउलहक ,नसीम अहमद,अली शरवर,हफीजुद्दीन,इरफान अहमद,मो साजिद,तौहीद अहमद आदि सैकड़ों लोगों ने कहा कि जब तक समाधान नही तब तक मतदान नही होगा l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट