
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। नेशनल हाईवे डासना बम्बे के पास में एक तेज रफ्तार कैंटर गाड़ी ने कार्य पर जा रहे ठेली सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच इस हादसे के बाद लोगों की भीड़ स्थित हो गई और ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार होने का प्रयास करने लगा जिसे लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सड़क हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में पड़े व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। एएसपी आकाश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सगीर पुत्र शब्बीर निवासी यासीन गढ़ी डासना सुबह अपने कार्य पर ठेले लेकर जा रहे थे । इसी बीच पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गाड़ी को कब्जे में लेकर परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।