भास्कर समाचार सेवा
बकेवर/इटावा। आगामी 13 मई को लोक अदालत में अपनी वादों को निस्तारित कराएं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्वयंसेवक राजेंद्र बाबू त्रिपाठी ने कस्बा बकेवर में लखना रोड पर कही।
उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ के निर्देश पर 13 मई को न्यायालय सभागार इटावा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा जिसमें जमीनों के विवाद, एक्सीडेंट क्लेम के मामले, पति-पत्नी के घरेलू विवाद, एन आई एक्ट के मामले, किसान क्रेडिट कार्ड के बकाया के मामले, बिजली बिल बकाए के मामले, आपसी सहमति से निपटाएं जाएंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्वयंसेवक अश्वनी त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोटरसाइकिल, फोर व्हीलर आदि के चालान के मामले, तहसीलों में जमीन के विवाद, भाई – भाई के संपत्ति के बंटवारे के विवाद जैसे छोटे पूरे मामले,आपसी सुलह समझौते से निपटाए जाएंगे। श्री त्रिपाठी ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कहा कि जिन लोगों के ऐसे मामले न्यायालय में विचाराधीन हो तो वह विचाराधीन मामलों को लोक अदालत में निस्तारित कराने के लिए संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपने मामले निस्तारित करा सकते हैं उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक लोगों को लोक अदालत के बारे में बताएं जिससे लोगों का धन और समय बचाया जा सके। इस अवसर पर अंबुज त्रिपाठी, मनोज दीक्षित, वैभव त्रिपाठी, रामचंद्र शर्मा, सतीश नागर, सुरेंद्र सिंह, वाजिद अली, समसुद्दीन, नितेश, गुलशन, सुदर्शन लाल सहित कई दर्जन लोग उपस्थित रहे।