राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को होगा :  जनपद न्यायाधीश 

मिर्जापुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निदेर्शन में 12 मार्च 2022 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर में किया जायेगा।

  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश शिव कुमार-प्रथम ने  बताया कि समस्त अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं वादकारीगण को कोविड-19 के गाईड लाईन का अनुपालन करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी न्यायालय, वाह्य न्यायालय चुनार, न्यायाधिकरण ग्राम न्यायालय मड़िहान में लम्बित सुलह योग्य मुकदमों/मामलों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित करने के लिए निदेर्शित किया गया है। अग्रेतर यह भी निदेर्शित किया गया है कि एसओपी के अनुरूप ई-चालान एवं लघु आपराधिक मुकदमों के निस्तारण हेेतु प्रावधानित सरल पेटी अफेंन्स डिपाजिट योजना के तहत वादकारी को न्यायालय में व्यक्तिगत उपस्थिति के बगैर घारा-206 सपठित धारा 253 दप्रसं के अन्तगर्त अभियुक्त न्यायालय आए बिना अपने चालान का जुमार्ना सरल पेटी अफेंस डिपाजिट खाता भारतीय स्टेट बैंक डंकीनगंज में स्वंय जाकर अथवा आन लाईन जमा कर सकते है। राजस्व विभाग से सम्बन्धित मुकदमें जैसे अपर जिलाधिकारी (वि0रा0), अपर जिलाधिकारी (भू.रा.), नगर पालिका परिषद, चकबन्दी विभाग,वन विभाग, उपजिलाधिकारी सदर, चुनार, लालगंज व मड़िहान एवं चारो तहसीलदार, सदर, चुनार, मड़िहान, लालगंज न्यायालयो के राजस्व मुकदमों को भी राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में निस्तारण करने का निदेर्श दिए। 

अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत वायु नन्दन मिश्र ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी न्यायालय, सभी तहसीलदार न्यायालय, चकबन्दी अधिकारी के न्यायालय, श्रम आयुक्त विभाग नगर पालिका विभाग विद्युत विभाग एवं समस्त बैंकों के ऋण प्री-लिटिगेशन के सुलह योग्य मामलों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में निस्तारण करने के लिए चिन्हित किये जाने हेतु निदेर्शित किया गया है।  पूणर्काणलिक सचिव अमित कुमार यादव-।। ने बताया कि कोविड-19 से सम्बन्धित केन्द्र सरकार/राज्य सरकार तथा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी गाईड लाईन को दृष्टिगत रखते हुए समस्त जनमानस तथा समस्त अधिवक्ता बन्धुओं एवं वादकारियों से अपील करते है कि अपने-अपने मुकदमों को शीध्र से शीघ्र निस्तारण कराने का प्रयास करें और इस महाभियान का लाभ उठावे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें