
बिजनौर। नगर के पत्रकारों ने एक शोक सभा आयोजित कर समाजसेवी निसार खान के निधन पर शोक व्यक्त किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरवाज पठान के पिता समाजसेवी निसार खान के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2मिनट का मौन रखा गया, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और शोकाकुल परिवार को इस दारुण दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की गई। शोकसभा में वक्ताओं ने कहा कि निसार खान एक मृदुभाषी, सरल स्वभाव के सभी के हित चिंतक थे ।शोक सभा में अनिल शर्मा, फैसल शेख, मोहम्मद शाहिद, सैफुद्दीन सिद्दीकी, प्रांशु वर्मा, नबाब अहमद, मनोज कुमार आदि ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।