जमात उलेमा ए हिंद के नेशनल सेक्रेटरी कारी जलील चिश्ती ने वकील अहमद के साथ किया जनपद का तूफानी दौरा, अनेक कार्यक्रमों में की शिरकत, हुआ भव्य स्वागत


भास्कर समाचार सेवा
धामपुर।
जमात उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय सचिव कारी जलील चिश्ती ने संगठन के नगीना विधानसभा अध्यक्ष वकील अहमद के साथ जनपद में अनेक कार्यक्रमों में शिरकत की और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें संगठन को मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश दिए।
कारी जलील चिश्ती बिजनौर से वकील अहमद के साथ धामपुर पहुंचे जहां जमात उलेमा ए हिंद के पदाधिकारियों की कार्यकारिणी मीटिंग में शामिल हुए । संगठन के जिलाध्यक्ष गुलाम नबी और जमात उलेमा ए हिंद के तमाम पदाधिकारियों ने जमात उलेमा हिंद के नेशनल सेक्रेटरी कारी जलील चिश्ती का जोरदार स्वागत किया। कार्यकारिणी मीटिंग में उन्होंने कार्यकर्ताओं से देश की गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत करने, संगठन को मजबूत करने,देश में अमनो अमान कायम करने तथा देश की खुशहाली के लिए कार्य करने की सलाह दी।
धामपुर से कारी चिश्ती जलील ने ग्राम दूधी में पहुंचकर अकील अहमद के निवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक से पूर्व जमात उलेमा हिंद के पदाधिकारियों ने कारी जलील चिश्ती का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती के लिए तन मन धन से समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया। उसके बाद वकील अहमद चिश्ती साहब को लेकर ग्राम भनेड़ा पहुंचे जहां से वह किरतपुर पहुंचे और से 8 बजे लेकर किरतपुर के लिए रवाना हुए किरतपुर पहुंचकर चिश्ती साहब ने दरगाह हजरत गुलाम दादा मोइनुद्दीन साहब के मजार पर चादर पोशी की। उन्होंने दरगाह पर आयोजित हजरत मोअॼजम अली शाह उर्फ मंजू मियां साहब का उर्स मैं भी शिरकत की। दरगाह पर जमात उलेमा हिंद के पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव सैयद इकराम शाह मियां ने उनका जोरदार स्वागत किया।

खबरें और भी हैं...