भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। सोमवार को भारत रत्न और स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृह मंत्री के रूप में भारत के एकीकरण में अपना महान योगदान प्रदान करने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
40 उत्तर प्रदेश एन०सी०सी० बटालियन सिकंदराबाद ने “यूनिटी रन” का आयोजन किया,जिसमें बालक वर्ग में मोहित को प्रथम, सौरभ को द्वितीय तथा ललित को तृतीय पुरस्कार और बालिका वर्ग में एम०एस०इ०का० की छात्राओं अंजलि, रूबी एवं प्राची को क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए।
सुबह एम०एस०इ०का० में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर सभी शिक्षकों ने पुष्प अर्पित किये और एम०एस०इण्टर कॉलिज के छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण कराई गई। इसके उपरान्त विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों व पुलिस अधिकारियों ने मिलकर एम०एस०इण्टर कॉलिज से रघुनाथ गऊशाला सिकंदराबाद तक “यूनिटी रन” में प्रतिभाग कर नगर के निवासियों को राष्ट्रीय एकता का सन्देश प्रदान किया। इसके बाद पल नगर के निवासियों को राष्ट्रीय एकता का सन्देश देने के लिए एम० एस० इण्टर कॉलिज, सिकंद्राबाद के एन०सी०सी० कैडेट्स, स्काउट्स एवं गाईड्स और छात्र छात्राओं ने सहायक एन०सी०सी० अधिकारी कैप्टन अतुल कुमार गौतम के दिशा निर्देशन में बैण्ड बाजे के साथ एक रैली नगर के प्रमुख स्थलों बाज़ार माधोदास, अंसारियान, गुलावठी रोड, दादरी गेट चौकी, जी०टी० रोड दनकौर चौराहा, दिल्ली गेट, बड़ा बाज़ार, हनुमान चौक, दामोदर चौराहा से होते हुए निकाली। इस रैली को विद्यालय के प्रबन्धक नितिन भटनागर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन में एस०जी०ए० नक़वी, डा० फारूक ख़ान, मौ० रिज़वान ख़ान,नगेंद्रवीर सिंह, राजीव कुमार द्विवेदी, प्रशान्त भारद्वाज, नेत्रपाल सिंह, राम निवास यादव,मुकेश कुमार शर्मा, बंटी कुमार, डा० माधव अग्रवाल, राजीव शर्मा, अनुपम शर्मा आदि के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों विशेष सहयोग रहा।
खबरें और भी हैं...
किसान आंदोलन: शंभू बॉर्डर पर जहरीला पदार्थ खाने वाले किसान की मौत
देश, दिल्ली, बड़ी खबर